पटना, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड के चार आरोपितों को पटना पुलिस की टीम ने सोमवार को कोलकता से लाने के बाद शाम 4 बजे सिविल कोर्ट में पेश किया। इनमें से मुख्य आरोपित तौसीफ को कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेजा, जबकि हर्ष, भीम और निशु को जेल भेज दिया गया है।
बीते 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्या मामले में कोलकाता से सटे न्यूटाउन से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें मुख्य शूटर मोहम्मद तौसीफ उर्फ बादशाह, निशु खान, हर्ष और भीम शामिल हैं। शनिवार को इन सभी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद विधाननगर कोर्ट (पश्चिम बंगाल) में पेशी हुई। जहां से सभी को कोर्ट ने पटना पुलिस को ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया । इसके बाद बिहार पुलिस की स्पेशल टीम इनको लेकर झारखंड-गया होते हुए सोमवार को पटना पहुंची।
पटना के पुलिसलाइन में इन सभी चारों अपराधियों से घंटों पूछताछ की गई । पूछताछ के बाद कोर्ट से तौसीफ को रिमांड पर लिया गया। जबकि हर्ष, भीम और निशु को जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि विगत 17 जुलाई को सुबह-सुबह अपराधियों ने कुख्यात चंदन मिश्रा को राजधानी के प्राइवेट अस्पताल में गोलियों से भून दिया था। वह अस्पातल के रूम नंबर में 209 में पैरोल पर इलाज करा रहा था। हत्या और उससे पहले आरोपितों की प्लानिंग का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
रावण का कौशल्या का अपहरण: एक अनसुनी कहानी
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 22 जुलाई 2025 : आज भौम प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक
पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाने के बाद हो गयी नाबालिग लड़की की मौत, संबंध बनाने के दौरान हुई थी ब्लीडिंग`
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा, आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी`