मृत्युंजय आश्रम मे स्वामी हरिहरानंद जी ने करवाया रुद्राभिषेक
अनूपपुरअमरकंटक, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में शनिवार की शाम छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मां नर्मदा उद्गम स्थल और मंदिर में श्रद्धाभाव से दर्शन, पूजन व अर्चन किया। उन्होंने विधि-विधान से मां नर्मदा की आराधना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व मंगल की कामना की। एवं महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद स्वामी के सान्निध्य मे रुद्राभिषेक किया।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शनिवार की शाम पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचे जहां उन्होंने मां नर्मदा उद्गम स्थल और मंदिर में श्रद्धाभाव से दर्शन, पूजन व अर्चन किया। वहां से मृत्युंजय आश्रम पहुंचे जहाँ परमपूज्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद स्वामी के सान्निध्य मे रुद्राभिषेक कर महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अमरकंटक और छत्तीसगढ़ से जुडे विभिन मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री के साथ योगेश दुबे, कवर्धा से आए कांवड़ियों का दल, समर्थक, भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं अधिकारीगण मौजूद रहे। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,अनुविभागीय दंडाधिकारी के साथ अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ एसडीएम सुधाकर सिंह बघेल उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्थानीय मृत्युञ्जय आश्रम पहुंचकर श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों के लिए बनाए गए आवास एवं भोजन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मां नर्मदा मंदिर परिसर में पूजन कार्यक्रम का विधिवत संचालन पुजारी उमेश द्विवेदी, बंटी द्विवेदी, सुनील द्विवेदी, धर्मेंद्र द्विवेदी एवं रूपेश द्विवेदी ने मंत्रोच्चारण, आरती व जलाभिषेक के साथ संपन्न कराया। पूजन उपरांत उपमुख्यमंत्री जालेश्वर धाम के लिए रवाना हुए, जहाँ वे जालेश्वर महादेव का पूजन-अर्चन करेंगे। रात्रि विश्राम धर्मपानी में प्रस्तावित है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
मेलबर्न में भारतीय मूल के सौरभ आनंद पर तलवार से हमला, हाथ कटने के बाद सर्जरी से जोड़ा गया
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर टीवीके की तैयारी, कार्यकर्ताओं के लिए जारी किए दिशानिर्देश
आर्सेनल ने स्ट्राइकर विक्टर ग्योकरेस के साथ 5 साल का करार किया
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई
आधार कार्ड में गलत है आपके नाम की स्पेलिंग, तो इसे आप बदल सकते हैं ऑनलाइन ही, जानें क्या है पूरा प्रोसेस