अनूपपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारने के बाद एक घर मेें जाकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार और बाइक चालक सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया है।
सोमवार सुबह करीब 10 बजे रामनगर थाना क्षेत्र के रेऊंदा गांव में कोतमा से बेलिया जा रही तेज रफ्तार में कार (स्कॉर्पियो) ने सामने से आ रहे बाइक सवार को कुचला दिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक चालक का चेहरा पहचानना मुश्किल था। इसके बाद अनियंत्रित कार पलटते हुए एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। कार में सवार नौ लोग सवार थे, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक बाइक सवार सहित दो लोगों की चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते मे ही मृत्यु हो गई। इस हादसे में पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। बाइक सवार निगवानी निवासी अमृत लाल चौधरी बैड बजाने के काम से मरवाही जा रहा था। वहीं कार में सवार नौ लोग गांव से कहीं पिकनिक मनाने जा रहे थे।
रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि सोमवार की सुबह कार सवार कोतमा से झिरिया टोला की तरह आ रहे थे, जबकि बाइक सवार युवक झिरिया टोला से कोतमा की ओर जा रहा था। नेशनल हाइवे 43 पर झिरिया टोला के पास कार अनियंत्रित हो गई। वह बाइक को टक्कर मारते हुए निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है। मृतकों में शुभम (19) पुत्र राकेश चौधरी, राहुल (19) पुत्र तीरथ केवट, सौरभ प्रधान (18) पुत्र हुकुमचंद प्रधान, तीनों निवासी बेलिया छोट, अनूपपुर, पुष्पेंद्र घसिया निवासी छौहरी, अनूपपुर और बाइक सवार अमित चौधरी निवासी उड़तान, अनूपपुर शामिल है। वहीं 20 वर्षीय विकास सिंह पुत्र चरकू सिंह, 19 वर्षीय गुड्डा पुत्र दूबलाल, 19 वर्षीय कोलन उर्फ छोहरी पुत्र सूरज, आशीष केवट पुत्र कोले केवट एवं अमलेन्द्र सिंह घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है।
____________
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
Aaj ka Mesh Rashifal 13 August 2025 : मेष राशि वालों के लिए आज का दिन लाएगा खुशियों की बारिश, जानें पूरी भविष्यवाणी
तेलंगाना में भारी बारिश की चेतावनी, सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर Shai Hope ने की Brian Lara के रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामले में कर लिया है पहला स्थान शेयर
पश्चिम बंगाल में 'मेरा पड़ोस, मेरा समाधान' प्रोजेक्ट को मिली बड़ी सफलता: ममता बनर्जी
12 अगस्त 1947: आज़ादी से पहले का वो दिन, जब बंटवारे ने रुलाया!