रामगढ़, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के राष्ट्र पर्व सदस्यता अभियान का शुभारंभ गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय और रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर से किया गया। कार्यक्रम में परिषद् के हजारीबाग विभाग संगठन मंत्री विक्रम राठौड़ और डीके सिंह उपस्थित रहे। मौके पर विक्रम राठौड़ ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिक्षा के क्षेत्र और सामाजिक सेवा कार्य सहित राष्ट्र चेतना लेकर युवा तरुणाई के बीच राष्ट्रप्रेम और भारतीय संस्कृति का संवहन करता है।
मौके पर नगर मंत्री यशपाल महतो ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व सदस्यता अभियान 15 से 30 जुलाई तक विद्यालय सदस्यता अभियान अष्टम कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं में चलाया जाएगा। इसके तहत छात्रों को राष्ट्रवादी छात्र संगठन का सदस्य बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा के ध्येय के साथ एबीवीपी का सदस्य बनें।
मौके पर रामदेव नाथ, पंकज, धीरज, नीतीश, शुभम, रोशन,अमित सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए