बरेली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । इज्जतनगर क्षेत्र स्थित यूनिवर्स अस्पताल में भर्ती एक नाबालिग से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के मामले में आरोपित डॉक्टर नईम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पकड़ा गया आरोपी डॉ. नईम अली पुत्र हाजी अकबर अली, जोगी नवादा, थाना बारादरी बरेली का रहने वाला है।
मामला शुक्रवार का है। यूनिवर्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती नाबालिग लड़की उस वक्त अकेली थी। इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नईम ने मर्यादा लांघते हुए उसके साथ अश्लील हरकत कर दी। पीड़िता ने जैसे-तैसे अपने भाई को आपबीती बताई। भाई ने तत्काल इज्जतनगर थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला गंभीर देखते हुए जांच शुरू कर दी। मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित डेलापीर स्थित 100 फुटा बाग के पास मौजूद है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया।
–पूछताछ में कबूला गुनाह
पुलिस पूछताछ में आरोपित डॉक्टर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि घटना के दिन वह अस्पताल में ड्यूटी पर था। पीड़िता जब आईसीयू में अकेली मिली, तो उसने गलत नियत से हरकत कर दी।
पुलिस ने आज आरोपित को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में इज्जतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक मुनेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल चन्द्रहास और कांस्टेबल सौरव कुमार शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए