– स्पेन के ज़मोरा शहर में हुए इस हादसे में डियोगो जोटा के भाई आंद्रे सिल्वा भी नहीं रहे
नई दिल्ली, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । फुटबॉल जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। लिवरपूल और पुर्तगाल के स्टार फॉरवर्ड डियोगो जोटा का 28 वर्ष की उम्र में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। यह हादसा स्पेन के ज़मोरा शहर में गुरुवार सुबह हुआ, जिसमें उनके छोटे भाई आंद्रे सिल्वा की भी मौत हो गई।
पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ (पीएफएफ) ने एक बयान में इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ और पूरे पुर्तगाली फुटबॉल समुदाय को डियोगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत से गहरा आघात पहुंचा है। हमने यूएफा से गुरुवार को महिला यूरोपीय चैंपियनशिप में स्पेन के खिलाफ होने वाले मैच से पहले एक मिनट का मौन रखने का अनुरोध किया है।”
स्पेनिश रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा ए-52 हाईवे पर पालासिओस दे सानाब्रिया के पास हुआ। दोनों भाइयों की कार में आग लग गई और वह जंगल में फैल गई। डियोगो जोटा की उम्र 28 और उनके भाई आंद्रे की उम्र 26 वर्ष थी।
डियोगो जोटा का जन्म पोर्टो में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पाकोस दे फेरेरा के युवा क्लब से की थी, जिसके बाद वे 2016 में एटलेटिको मैड्रिड पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पोर्टो और वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स में भी खेला। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान लिवरपूल में मिली, जहां उन्होंने मैनेजर युर्गन क्लॉप के नेतृत्व में एफए कप और लीग कप जीते, और 2024/25 प्रीमियर लीग खिताब मैनेजर आर्ने स्लॉट के मार्गदर्शन में अपने नाम किया।
वे पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे, जिसने 2019 और 2025 की यूएफा नेशन्स लीग जीती थी। उनके भाई आंद्रे सिल्वा, 26 वर्ष, भी एक पेशेवर फुटबॉलर थे और पुर्तगाल की दूसरी डिवीजन की टीम पेनाफियल के लिए खेलते थे।
एफसी पोर्टो ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “एफसी पोर्टो शोक में है। डियोगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की दुखद मृत्यु की खबर से हम स्तब्ध और बेहद दुखी हैं। हमारी गहरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।” डियोगो जोटा अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई टेस्ट कप्तान बने गिल, रन के मामले में गावस्कर को भी पीछे छोड़ा
'मौका मिला तो वन विभाग की जमीन से मिट्टी निकालकर मॉल बना रहे थे', नितिन नबीन का तेजस्वी यादव पर हमला
मेरे ऊपर सिर्फ अमृतसर की जनता का एहसान, किसी नेता का नहीं : कुंवर विजय प्रताप
बर्मिंघम टेस्ट : तिहरे शतक की ओर शुभमन गिल, भारत ने सात विकेट पर 564 रन बनाए
मराठी की आड़ में दादागिरी नहीं चलेगी, महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे की चेतावनी