कोलकाता, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोलकाता के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। शुक्रवार शाम छह बजे से ग्रीन लाइन पर हावड़ा मैदान से सॉल्टलेक सेक्टर फाइव तक मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तीन नए मेट्रो रूट का औपचारिक उद्घाटन करेंगे, जिसके तुरंत बाद इस रूट पर आम यात्रियों की आवाजाही संभव होगी।
मेट्रो प्राधिकरण ने गुरुवार रात एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि ग्रीन लाइन पर हावड़ा मैदान से सेक्टर फाइव के बीच शुक्रवार से सफर किया जा सकेगा। शनिवार से इस रूट पर नियमित सेवाएं सुबह 6:30 बजे से रात 10:19 बजे तक मिलेंगी। वहीं, ऑरेंज लाइन यानी कवि सुभाष से बेलघाटा तक की मेट्रो सेवा सोमवार 25 अगस्त से शुरू होगी। इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन सुबह आठ बजे से शाम 8:28 बजे तक होगा। इसी दिन से येलो लाइन पर नोआपाड़ा से जय हिंद एयरपोर्ट तक भी मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी, जहां यात्री सुबह 7:58 बजे से रात 8:10 बजे तक सफर कर पाएंगे।
मेट्रो सूत्रों के अनुसार, हावड़ा मैदान से सेक्टर फाइव के बीच प्रतिदिन 186 सेवाएं उपलब्ध होंगी। नोआपाड़ा से एयरपोर्ट रूट पर 120 सेवाएं मिलेंगी, जबकि कवि सुभाष से बेलघाटा रूट पर रोजाना 60 सेवाओं का परिचालन होगा। अधिकारियों का कहना है कि बेलघाटा रूट से बाईपास क्षेत्र से जुड़े बड़े अस्पतालों तक मरीजों और उनके परिजनों की पहुंच और आसान हो जाएगी। हालांकि उत्तर-दक्षिण मेट्रो रूट पर कवि सुभाष स्टेशन तक सेवा बंद रहने के कारण इस समय रूबी से न्यू गड़िया के बीच दैनिक यात्रियों की संख्या घटकर करीब 1500 तक पहुंच गई है।
पूर्व-पश्चिम मेट्रो के इस विस्तार को कोलकाता की यातायात व्यवस्था में ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। हावड़ा और सॉल्टलेक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों के बीच सीधा और तेज़ संपर्क मिलने से शहर के लाखों यात्रियों को दैनिक यात्रा में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के बहाने यूपी की चौसर सजाने में जुटे अखिलेश
नए ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद विंजो ने रियल मनी गेम हटाए, पोकरबाजी ने परिचालन रोका
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार, सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप
कहीं भी कभी भी आ जाती है गैस या फार्ट? जानिएˈˈ इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका
OnePlus Ace 6 और Realme Neo 8 की 8000mAh बैटरी की खबर से मचा तहलका, जानें डिटेल्स