Next Story
Newszop

हिसार : सामाजिक न्याय, शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक सशक्तिकरण बारे युवाओं का संकल्प

Send Push

भीम आर्मी ने किया ‘सामाजिक न्याय संकल्प सभा’ का आयोजन भाजपा सरकार की दलित-विरोधी नीतियों के खिलाफ हुंकार हिसार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । भीम आर्मी हिसार की ओर से सिरसा बाइपास स्थित गुरु रविदास छात्रावास में ‘सामाजिक न्याय संकल्प सभा’ का आयोजन किया गया। यह सभा संविधान, सामाजिक न्याय और बहुजन समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए चल रहे संघर्षों को नई दिशा देने के उद्देश्य से की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीम आर्मी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मा. कमल कुमार बराड़ा रहे। सभा में भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से आए सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यार्थी, जागरूक नागरिक और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कमल कुमार बराड़ा ने शनिवार काे केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों पर आरोप लगाया कि उनकी नीतियां दलित-पिछड़े वर्ग के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा की शिक्षा, नौकरी, आरक्षण, कानून और संसाधनों पर सवर्णवादी नियंत्रण को भाजपा मजबूत कर रही है। विश्वविद्यालयों में ‘मेरिट’ के नाम पर दलितों को बाहर किया जा रहा है, एससी-एसटी और ओबीसी की खाली सीटें वर्षों तक नहीं भरी जातीं, यह सुनियोजित साजिश है। प्रदेशाध्यक्ष कमल कुमार बराड़ा ने कहा की यह सरकार भारतीय संविधान समाप्त करने की दिशा में चल रही है।आरएसएस की सोच को लागू कर भारत को मनुवादी राष्ट्र बनाने की साजिश रची जा रही है। मोदी सरकार बाबा साहब नहीं सावरकर के सपनों का भारत बनाना चाहती है। अगर भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी जैसी ताकतें नहीं खड़ी होंगी तो बहुजनों को फिर से गुलामी की ओर धकेल दिया जाएगा। बराड़ा ने कहा की आज का युवा सिर्फ डिग्री तक सीमित न रहे, अगर तुम्हारे अधिकार छीने जा रहे हैं तो शिक्षा का क्या लाभ? बाबा साहब अंबेडकर की तरह सोचो, पढ़ो, संगठित हो और संघर्ष करो।कार्यक्रम में ये उठे प्रमुख मुद्देनई शिक्षा नीति (एनईपी) द्वारा शिक्षा से दलितों की बेदखली का खाका तैयार किया जा रहा है, आरक्षण को निष्प्रभावी करने की साजिश रची जा रही है, एसटीएसटी एक्ट (अत्याचार निवारण) कानून को कमजोर करने की कोशिश हो रही है, न्यायपालिका और नौकरियों तथा विश्वविद्यालयों में बहुजन प्रतिनिधित्व की घोर कमी है। भाजपा शासन में दलित, मुस्लिम, आदिवासी और पिछड़े समाज पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में संतलाल अंबेडकर, अमित जाटव, प्रदीप यादव, रूबल आजाद, एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार मेहरा, एडवोकेट सुरेन्द्र इंदल, राजू बांगड, डॉ. मनोज, राजेश पाबड़ा, मंगल यादव, पवन बांगड, राजेश बांगड, बंटी बांगड, जॉनी रावत, छात्र नेता प्रवीण वर्मा, प्रदीप, पवन बांगड, मांगेराम बगला, विनय बगला, सुशील बगला, प्रधान बलवान सिर्किबंद, संदीप महला, रामभगत लांबा, तमन्ना, कुलदीप मुवाल, सुनील डाबड़ा, मनोज चोपड़ा, कुनाल टांक, अमित माटा, कुनु, मिलन, काकू व मोहित गुजर समेत अनेक कार्यकर्ता व अन्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now