रायपुर, 07 मई . छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सूत्रों के अनुसार पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर चल रहे ऑपरेशन में करीब 22 नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस ने अभी 15 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है . मुठभेड़ अभी चल रही है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. यहां अब तक 20 से 22 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि, मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. वही एडीजी नक्सल ऑपरेशन, सीआरपीएफ आईजी और बस्तर आईजी भी ऑपरेशन पर नजर रखे हुए हैं. डीआरजी , कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ की टीमें लगातार नक्सलियों को जवाब दे रही हैं.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित पहाड़ियों में 21 अप्रैल को ‘मिशन संकल्प’ नाम से अभियान शुरू किया गया, जिसमें लगभग 24 हजार जवान शामिल हैं. कर्रेगुट्टा इलाके में डीआरजी , सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स की सयुंक्त टीमें बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही हैं. पहाड़ी और दुर्गम इलाके में सुरक्षाबलों की सतत मौजूदगी ने नक्सलियों पर दबाव बढ़ा दिया है.
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
Bank Holiday: शुक्रवार को रबींद्रनाथ टैगोर जयंती पर कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें RBI की लिस्ट
अभी अधूरा है ऑपरेशन सिंदूर? भारत का अगला टारगेट देख लश्कर, जैश और पाकिस्तान में खलबली, कौन बनेगा निशाना
क्या है 'कॉमन योग प्रोटोकॉल', जो शरीर को रखते हैं चुस्त-दुरुस्त और तंदुरुस्त
Operation Sindoor: जाने कितनी देर में पाकिस्तान में अटैक कर वापस पहुंच गए थे राफेल विमान, इनकी ताकत का लौहा मानती हैं....
800 करोड़ के जीएसटी घोटाले में झारखंड और बंगाल के नौ ठिकानों पर ईडी की छापेमारी