धर्मशाला, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री एवं जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिक्रम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू किए गए जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 को ऐतिहासिक और दूरगामी सुधार बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम केवल कर ढांचे को सरल बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के उद्योग जगत को नई मजबूती देने, उपभोक्ताओं को राहत पंहुचाने और अर्थव्यवस्था को और सशक्त बनाने वाला कदम है।
वीरवार को जारी एक प्रेस बयान में बिक्रम ठाकुर ने कहा कि इस सुधार से ऑटोमोबाइल, सीमेंट, उपभोक्ता सामान और बैंकिंग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रत्यक्ष लाभ होगा। इस सुधार से करीब 40 से अधिक कंपनियों को फायदा मिलेगा। उपभोक्ता वस्तुओं पर कर घटने से आम आदमी के लिए ज़रूरी सामान सस्ता होगा और उसकी खरीदारी में आसानी आएगी। जब आम उपभोक्ता पर कर का बोझ घटेगा, तो उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी और इसका सीधा असर बाजार की मांग और उद्योग की गति पर पड़ेगा।
उन्होंने विशेष रूप से सीमेंट उद्योग का उदाहरण दिया। सीमेंट पर कर दर घटने से निर्माण कार्य की लागत कम होगी। मकान निर्माण, सड़क और अन्य बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट्स में तेजी आएगी।
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर सहित कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी आदि पर कर कम होने से मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। त्योहारों के मौसम में लोग अपने परिवार के लिए नए सामान खरीदते हैं, ऐसे में कीमतों में कमी से उनकी खुशी और बढ़ जाएगी। यह सुधार सीधे तौर पर मध्यम वर्ग की जेब पर सकारात्मक असर डाल रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
क्षेत्रीय सुरक्षा ढांचे पर भारत और सिंगापुर के रक्षा कार्यकारी समूह की बैठक
पॉडकास्ट में अभिनेत्री पत्रलेखा ने बताया अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी का अनुभव
कभी भूखे पेट` सोते थे ये एक्टर्स कोई बेचता था अखबार तो कोई बना बस कंडक्टर
डेविड कोरेंसवेट का सुपरमैन सीक्वल: 'मैन ऑफ़ टुमॉरो' 2027 में रिलीज़ होगा
GST 2.0 का कमाल: बजट में मिल रहे हैं ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स!