जोधपुर, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में मानसून की सक्रियता से मारवाड़ में जमकर बारिश हो रही है। प्रदेश में बारिश औसत के दर्जें को पार कर गयी है। बंगाल की खाड़ी और मध्यप्रदेश पर कम दाब के प्रभाव से प्रदेश के चार संभागों में बारिश का दौर आगामी 8 सितंबर तक बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है। इधर जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में आज सुबह से ही कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश से मौसम पूर्णत खुशनुमा बना हुआ है। आसमां पूरी तरह बादलों से आच्छिदत है। मौसम विभाग ने मारवाड़ में आगामी दो दिन तक भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर रखी है। जिसका असर आगामी 24 घंटों में देखने को मिल सकता है।
शनिवार को जोधपुर शहर और मारवाड़ में अच्छी बारिश हुई। अलसुबह बारिश का दौर कभी तेज तो कभी रिमझिम के रूप में चलता रहा। बारिश से सडक़ें गीली हो गई और कुछ स्थानों पर पानी का भराव भी हो गया। सुबह से ही चल रही रिमझिम बारिश का दौर 11 बजे तक बना रहा। हवा में ठंडक घुलने से उमस से भी राहत मिली।
मारवाड़ के पाली शहर के सबसे बड़े जवाई बांध का जलस्तर भी 60 फीट तक पहुंच गया है। जिसके गेट खोलने को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है। आस पास के गावों को भी खाली कराया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा और नए रोजगार सृजित होंगे: जफर इस्लाम
सीएम योगी ने की ट्रेड शो आयोजन के तैयारियों की समीक्षा, कहा- प्रदेश की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर है यूपीआईटीएस
इस वजह से` लड़कियां खुद से छोटी उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
चीन के नक्शेकदम पर US को चलाना चाहती हैं ट्रंप की पत्नी मेलानिया, स्कूल एजुकेशन में बड़े बदलाव की बात की
SCO के बाद अब BRICS सम्मेलन... अमेरिकी टैरिफ की जड़ें खोदने में जुटे भारत के दोस्त, ट्रंप की हेकड़ी होगी गुम