हाथरस, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित 10 कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी एफआईआर के विरोध और कस्बे की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सोमवार को नगर कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने और आम जनमानस की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
ज्ञापन में कहा गया कि काशी जैसे आस्था के प्रतीक शहर में आज भी जलभराव, ध्वस्त सीवर व्यवस्था, जाम, सफाई संकट आम हैं। जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांति पूर्ण पदयात्रा कर इन समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान खींचने का प्रयास किया, तो प्रशासन ने 10 जुलाई को कांग्रेस पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। यह लोकतंत्र का दमन है। नगर की समस्याओं को भी ज्ञापन में प्रमुखता से उठाया गया।
नगर अध्यक्ष अनुज शर्मा ने एसडीएम को बताया कि मुख्य बाजार आज भी जर्जर सड़कों, टूटी नालियों और गंदगी से जूझ रहा है। सफाई व्यवस्था लगभग ठप है, जिससे स्थानीय व्यापारी और नागरिक दोनों त्रस्त हैं। मथुरा प्रसाद कुशवाहा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना अपराध नहीं, बल्कि कर्तव्य है। जब सरकार जनता की आवाज सुनने के बजाय उसे कुचलने लगे, तो समझिए व्यवस्था भय में है। हम इस दमन का मुंहतोड़ जवाब देंगे। नगर अध्यक्ष पंडित अनुज शर्मा ने बताया कि कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि प्रदेश सरकार शीघ्र फर्जी एफआईआर वापस नहीं लेती और सादाबाद की जनसमस्याओं पर संज्ञान नहीं लेती, तो कांग्रेस कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से उग्र आंदोलन की राह अपनाएंगे। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें मथुरा प्रसाद कुशवाहा, अनुज शर्मा, जितेन्द्र गौतम, जैनुद्दीन साहब जिला उपाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शर्मा, हरिमोहन शर्मा, दिनेश चौधरी, एनएसयूआई अध्यक्ष विकास चौधरी, हरेंद्र गुप्ता, रवि मोहम्मद, आरपी दीक्षित, लोकेश चौधरी, करण कुशवाहा, सोनू कुरैशी, असलम, लोकेश नागर आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
पाकिस्तानी महिला की दर्दनाक कहानी: पिता द्वारा बलात्कार का खुलासा
सीरिया में जिहाद के नाम पर हुई दरिंदगी: एक लड़की की दिल दहला देने वाली कहानी
आक पौधे के जादुई टोटके: धन और सुख-शांति के लिए उपाय
UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले दिलचस्प सवाल और उनके जवाब
जाने अनजाने में अगर आप भी कर रहे हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबरˈ