Next Story
Newszop

राजगढ़ःदुर्घटना के शिकायतकर्ता को एसआई ने थाना परिसर में पीटा, एसपी ने किया निलंबित

Send Push

राजगढ़, 24 मई . तलेन थाना में दुर्घटना की शिकायत करने पहुंचे युवक के साथ एसआई ने मारपीट कर दीए साथ ही उसकी रिपोर्ट नही लिखी. शनिवार को घटना का वीडियो वायरल होने पर एसपी आदित्य मिश्रा ने एसआई को निलंबित कर दिया और मामले की जांच सारंगपुर एसडीओपी अरविंदसिंह को सौंपी है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को बाइक हादसे में घायल हुए हुलखेड़ी निवासी योगेश चौहान तलेन थाना में शिकायत करने पहुंचा तो एसआई मनोहरसिंह ठाकुर ने उसकी रिपोर्ट तो लिखी नही बल्कि उसके साथ मारपीट कर दी. जानकारी मिलते ही थानाप्रभारी मेहताबसिंह ठाकुर ने मामले में संज्ञान लिया और पीड़ित की शिकायत सुनकर एफआईआर दर्ज करवाई. बीती शाम को तलेन के बाजार में हुए हादसे में बाइक चालक उदय राजपूत निवासी टिकरिया ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए योगेश चैहान की बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. थानाप्रभारी मेहताबसिंह ठाकुर का कहना है कि शिकायतकर्ता की गुस्सैल भाषा से एसआई भड़क गए, हालांकि पीड़ित की शिकायत पर दुर्घटना का प्रकरण दर्ज किया गया है.

—————

/ मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now