नई दिल्ली, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत को वैश्विक शूटिंग खेल मानचित्र पर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने भारत को 2025 से 2028 तक कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए चुना है, जिससे भारत इस खेल के लिए एक विश्वसनीय और सशक्त गंतव्य के रूप में स्थापित हो गया है।
आईएसएसएफ द्वारा नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआईएआई) को हाल ही में भेजे गए पत्र में इसकी औपचारिक घोषणा की गई। इसके अनुसार, 2025 में भारत सितंबर में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप और नवंबर में शूटिंग लीग ऑफ इंडिया (एसएलआई) के पहले संस्करण की मेजबानी करेगा। 2026 में फरवरी में भारत एशियन राइफल/पिस्टल कप का आयोजन करेगा। 2027 में भारत आईएसएसएफ वर्ल्ड कप और 2028 में आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप का आयोजन करेगा।
इसके अलावा, शूटिंग लीग ऑफ इंडिया (एसएलआई) का उद्घाटन संस्करण इस वर्ष नवंबर में आयोजित होगा, जो खिलाड़ियों को पेशेवर मंच प्रदान करेगा। यह पहल भारत में शूटिंग को लोकप्रिय बनाने के साथ-साथ खिलाड़ियों के करियर को भी नया आयाम देगी।
एनआरएआई के अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव ने कहा कि हर साल एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी से न केवल सीनियर खिलाड़ियों की तैयारी मजबूत होगी, बल्कि जूनियर्स को भी घरेलू मैदान पर अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिलेगा। एसएलआई का शुभारंभ हमारे प्रयासों को और मजबूती देगा।
वहीं महासचिव के. सुल्तान सिंह ने इसे भारत की आयोजन क्षमता पर आईएसएसएफ के भरोसे का प्रमाण बताया और सरकार, खेल मंत्रालय व साझेदारों का आभार जताया।
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
आज का मिथुन राशिफल,11 जुलाई 2025 : कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, सतर्कता जरूरी है
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 2
Sawan Maas Mahatmya : सावन मास सूंपर्ण व्रत कथा महात्मय
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 1
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय