हैदराबाद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । तेलंगाना प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल)के चौथे सीजन की मेजबानी करेगा। यह लीग 2 अक्टूबर से हैदराबाद में शुरू होगी। इस आयोजन को तेलंगाना सरकार का पूरा समर्थन देने को तैयार है।
पीवीएल सीजन 4 को लेकर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक बयान में कहा, “तेलंगाना खेलों को बड़े उत्साह से अपनाता है। पीवीएल का चौथा सीजन हैदराबाद में आयोजित होना राज्य के खेल ढांचे को प्रदर्शित करेगा और युवाओं को खेलों से जुड़ने की प्रेरणा देगा। सरकार इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग देगी।”
खेल मंत्री वाकटी श्रीहरी ने कहा कि पीवीएल के आयोजकों की मेहनत और समर्पण काबिले तारीफ़ है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद एक बार फिर वॉलीबॉल के रोमांचक मुकाबलों का गवाह बनेगा और राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहतरीन अनुभव मिले।
हैदराबाद ब्लैक हॉक्स के मालिक अभिषेक रेड्डी ने सरकार के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। बेंगलुरु टॉरपीडोज़ के सह-मालिक यशवंत बियाला ने कहा कि हैदराबाद की खेल संस्कृति पीवीएल को और रोमांचक बनाएगी।
पीवीएल के सीईओ जॉय भट्टाचार्ज्या ने बताया कि इस बार प्रसारण रणनीति को और मज़बूत किया गया है। टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ-साथ पीवीएल का आधिकारिक यू ट्यूब चैनल भी लाइव स्ट्रीम करेगा,जिससे प्रशंसकों को कई भाषाओं में मैच देखने का अवसर मिलेगा।
गाचीबौली इंडोर स्टेडियम इस सीजन के सभी 38 मुकाबलों की मेजबानी करेगा, जिनमें दो सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं। इस बार लीग में नई टीम गोवा गार्जियंस के जुड़ने से कुल 10 फ्रेंचाइज़ी हिस्सा लेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
बंगाल में बूथ पुनर्गठन पर चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक, टीएमसी नाखुश
शिवपुरीः वन्यजीवों के अवैध शिकार में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए कान्ह एवं सरस्वती नदी शुद्धिकरण पर हो पूर्ण: महापौर
मध्य प्रदेश बनेगा देश का पर्यटन हब : राज्य मंत्री लोधी
सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी: एक हादसे ने बदल दी सब कुछ