Next Story
Newszop

सोनीपत:सामाजिक संगठन काे भेंट किया ई वाहन

Send Push

सोनीपत, 19 अप्रैल . सोनीपत में समाज सेवा को नया आयाम देते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी

बसंत जैन पांची वालों ने एक बैटरी चालित वाहन सेफ इंडिया फाउंडेशन को भेंट किया. यह

वाहन आमजन की निःशुल्क सेवा के लिए उपयोग में लाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने संस्था

को तीन वॉटर कूलर भी प्रदान किए हैं, जिनमें से दो खानपुर मेडिकल और एक सोनीपत के सरकारी

अस्पताल में लगाए जाएंगे.

इनकी नियमित देखरेख भी सेफ इंडिया फाउंडेशन द्वारा की जाएगी. संस्था के चेयरमैन वाई के त्यागी और प्रधान संजय सिंगला ने

बताया कि यह सेवा वाहन विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों में सहायक होगा. संस्था पूर्व

में भी शव वाहन, एम्बुलेंस, गौ सेवा रिक्शा, 23 जल शीतलन प्लांट, गोविन्द रसोई, पक्षी

विहार, पुस्तक बैंक और रैन बसेरा जैसी सेवाएं चला रही है.

इस अवसर पर नगर निगम सोनीपत के महापौर राजीव जैन, संस्था निदेशक

एडवोकेट अरविंद मित्तल, दिनेश कुच्छल और परिमल कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित

रहे. बसंत जैन ने सार्वजनिक रूप से वाहन की चाबी संस्था को सौंपते हुए जनसेवा को अपना

धर्म बताया. यह पहल समाज के प्रति समर्पण और सहयोग की मिसाल है, जो दूसरों को भी प्रेरणा

देती है.

—————

शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now