रांची, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । रिम्स अस्पताल परिसर में पीजी कर रही एक महिला डॉक्टर की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने कैंटीन से चाय पी थी, इसके कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा।
इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और तुरंत कैंपस की कैंटीन को सील कर दिया। इतना ही नहीं, पेइंग वार्ड और ऑर्थो विभाग की कैंटीन को भी सुरक्षा के मद्देनज़र बंद करवा दिया गया है।
फिलहाल फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम जांच में जुटी है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। रिम्सव प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मरीजों और स्टाफ की सेहत के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और कैंटीन संचालन पर सख्ती बरती जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आर्थो कैंटीन से चाय पीने के बाद गायनी विभाग की पीजी फर्स्ट ईयर की डॉक्टर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला डॉक्टर ने रिम्स से ही एमबीबीएस किया था और हाल ही में पीजी में दाखिला लिया था।
गुरुवार की देर रात ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ कैंटीन से चाय मंगवाई। चाय पीते ही उन्हें अचानक रिएक्शन होने लगा और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सेंट्रल इमरजेंसी ले जाया गया। फिर वहां से उन्हें क्रिटिकल केयर आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
दुश्मनों के साथ खेलना बेशर्मी... भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर भड़के अबु आजमी, पीएम मोदी पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा जिला बना नया टूरिज्म हॉट स्पॉट, पर्यटकों को भा रहे हैं होम स्टे
अमेरिका में नायाग्रा फ़ाल्स के पास बस हादसा, पांच पर्यटकों की मौत
बिहार का मौसम, 23 अगस्त: पटना- गयाजी, नवादा सहित 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल
रामपुर में युवती का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास और वीडियो वायरल की धमकी, पूर्व इमाम गिरफ्तार