कछार (असम), 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर, तीन व्यक्तियों को एक ऑटो में संदिग्ध हेरोइन ले जाते समय कछार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कछार पुलिस ने साेमवार काे बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान उबीर अली (30, दरंग), रजक अली (26, दरंग) और मोइज अली (30, दरंग) के रूप में की गयी है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत काले बाजार में लगभग 41.5 लाख रुपये आंकी गयी है।
रविवार रात पुलिस द्वारा ली गयी तलाशी के दौरान तीनों के पास से 83 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन को प्लास्टिक की 7 साबुनदानी में रखकर तीनों ने अपने पेट पर टेप से चिपका रखा था।
पुलिस ने मौके पर मौजूद स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में हेरोइन को जब्त कर लिया। ड्रग डिटेक्शन किट से जांच के दौरान सकारात्मक परिणाम मिले। आगे की जांच जारी है।———————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर जानू तुम किसी भीˈ लड़की से बोला मत करो ना ही मुस्कुराया
मधुर भंडारकर को कैसे आया था फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' बनाने का आइडिया?
जीएसटी में सुधार से दिवाली पर लोगों को मिलेगा खुशियों का डबल बोनस : प्रधानमंत्री मोदी
पाकिस्तान के साथ आर्थिक लाभ के लिए मैच खेलना शर्मनाक और देशहित के खिलाफ : असलम शेख
महाराजा ट्रॉफी 2025 : हुबली टाइगर्स ने शिवमोग्गा लायंस को 105 रन से रौंदा