लखनऊ, 25 मई . वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित कैसरबाग बस अड्डा स्थित वर्कशॉप के पास शनिवार की रात फायरिंग हुई. इसमें दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते रेजीडेंसी के पास अधिवक्ता चैंबर में वकीलों के दो गुटों में फायरिंग हुई है. घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि जिन दो युवकों को गोली लगी हैं, वे अधिवक्ता कुंवर अंबिका सिंह और साकिब हसन हैं. दोनों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. जांच में पता चला है कि कुंवर अंबिका सिंह बीती रात कैसरबाग बस अड्डे के पास वर्कशॉप तिराहा पर रेजीडेंसी के पास अपने रिश्तेदार दिलीप सिंह के चैंबर में बैठे थे. तभी मलिहाबाद निवासी अधिवक्ता साकिब हसन अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और उनसे झगड़ा करने लगा. दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा है. मामला इतना बढ़ गया कि गोली चल गई. इसमें दोनों घायल हो गए. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
मैं BJP का हूं, अखिलेश को छोटा भाई समझ सकते हैं... बृजभूषण शरण सिंह ने CM योगी पर क्या कहा, जानिए
22 साल तक बिना चेहरा धोए लगाती रही मेकअप, अचानक एक दिन हुआ ऐसा हाल कि खुद को आईने में देख कर डर गई!
बाप रे, सिर्फ 5 रुपये के लिए दुकानदार ने एक शख्स की तोड़ डाली नाक... सिगरेट लेते वक्त मचा बवाल
Wrestlemania 42 से पहले ही चैंपियनशिप जीत सकते हैं ये रेसलर, लिस्ट में 4 दिग्गजों का नाम शामिल
सबसे तेज बढ़ती आबादी पर रिपोर्ट.. हिंदुओं में भी आई कमी पर इजरायल के लिए तो खतरे की घंटी है