Next Story
Newszop

बॉक्स ऑफिस पर थमी नहीं 'सैयारा' की रफ्तार, दर्शकों को खूब भा रही जोड़ी

Send Push

‘सैयारा’ ने 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और तभी से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जहां एक ओर फिल्म की कमाई का जलवा दुनियाभर में देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर अहान पांडे और अनीत पड्डा को इस फिल्म ने रातों-रात स्टार बना दिया है। हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही ‘सैयारा’ ने अपने रिलीज के 10वें दिन भी शानदार प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि इसका जादू अभी थमा नहीं है।

‘सैयारा’ ने अपनी रिलीज के 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का घरेलू कलेक्शन 247.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। केवल भारत ही नहीं, विदेशों में भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है और दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

गौरतलब है कि ‘सैयारा’ अब इस साल की ‘छावा’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसने ‘हाउसफुल 5’ और ‘रेड 2’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए 21.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन फिल्म ने 26 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़ और चौथे दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की। पांचवें दिन भी फिल्म का जलवा बरकरार रहा और इसने 25 करोड़ रुपये जुटाए। छठे दिन 21 करोड़, जबकि सातवें दिन 19 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इस तरह फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में कुल 172.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद आठवें दिन 18 करोड़ और नौवें दिन 26.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इसका ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ता रहा।

‘सैयारा’ के साथ अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है, वहीं अनीत पड्डा की भी यह बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी कृष कपूर (अहान) और वाणी बत्रा (अनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है कृष जहां एक गायक बनने का सपना देखता है, वहीं वाणी एक सफल राइटर बनना चाहती है। सपनों की तलाश में साथ काम करते हुए दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, लेकिन फिर आती है जिंदगी की एक ऐसी कठिन परीक्षा, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया। फिल्म के संगीत ने भी खूब धमाल मचाया है और चार्टबस्टर गानों की वजह से इसे और भी पसंद किया जा रहा है।————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Loving Newspoint? Download the app now