पश्चिमी सिंहभूम, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में ड्यूटी के दौरान खुलेआम सिगरेट पी रहे जनसेवक जगमोहन सोरेन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर चाईबासा डीसी ने यह कार्रवाई की है।
मानवाधिकार सहायता संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवराज हेस्सा ने गत पांच जुलाई को उक्त वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा था कि “पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय का कोई बाबू टेबल पर धूम्रपान कर प्रेम का पाठ पढ़ा रहा है। कृपया मामले पर संज्ञान लिया जाए व विधि-सम्मत कार्रवाई की जाए।
इस वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल चाईबासा डीसी को कार्रवाई का निर्देश दिया। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वीडियो में प्रदर्शित सरकारी कार्यालय में अशोभनीय कृत्य के लिए जनसेवक जगमोहन सोरेन को झारखण्ड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2016 की कंडिका 9 (क) के तहत निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उप विकास आयुक्त को उनके विरुद्ध विधिवत अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए सिर्फ 1 दस्तावेज की जरूरत, हेल्पलाइन नंबर जारी
जनता की मांग है कि बैलेट पेपर से हों चुनाव : चंद्रशेखर आजाद
एमपी: उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज
हिमाचल प्रदेश: बाढ़ से हुए नुकसान पर बोले जयराम ठाकुर, केंद्र से आएगी मदद
बिहार में अपराधियों का राजद से कनेक्शन : राजू कुमार सिंह