उदयपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के पिंडवाड़ा नेशनल हाइवे पर रविवार शाम भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। शाम करीब साढ़े पांच बजे सड़क किनारे सब्जी बेच रही दो महिलाओं को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों महिलाएं कार से करीब 20 फीट तक घसीटती चली गईं और फिर कार के साथ ही 10 फीट गहरी खाई में गिर गईं। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घसियार मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित मोड़ पर कार अचानक अनियंत्रित हो गई। वहां जमीन पर बैठकर सब्जी बेच रही मांगली बाई (50) पत्नी खेमा राम व नोजी बाई (48) पत्नी पोखरलाल गमेती इसकी चपेट में आ गईं। वाहन की रफ्तार और टक्कर का जोर इतना था कि महिलाएं कार के साथ नीचे खाई में जा गिरीं और उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया। सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी श्यामसिंह चारण मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा एमबी अस्पताल भिजवाया। मृतक महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस के अनुसार कार सवार विनय (30) और मुरारी (35) निवासी भुवाणा (उदयपुर) घायल हैं। दोनों का एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे में एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। कार को जब्त कर लिया है। मामले में आगे जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like
CEC के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की तैयारी, विपक्ष बोला– वोट चोरी पर लंबी होगी लड़ाई
Budget 5G Smartphones : Infinix HOT 60i 5G vs iQOO Z10 Lite 5G vs Moto G45 5G: गेमिंग और चार्जिंग के लिए कौन है नंबर 1?
ये हैं वो चमत्कारिक मंदिर जहां फर्श पर सोने मात्रˈ से प्रेग्नेंट होती हैं निसंतान महिलाएं
रूस-यूक्रेन युद्ध: ज़ेलेंस्की और ट्रंप की मुलाक़ात पर 'ताकतवर' पुतिन का साया
पाकिस्तान के बलोचिस्तान में छह दिन में 24 सैनिकों को मारने का दावा किया बलोच राजी आजोई संगर ने