पानीपत, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत स्थित मस्ताना चौक की रहने वाली एक महिला के मकान में चोरी हो गई। चोरों ने घर रखी अलमारी से सोने के आभूषण और 50 हजार नकदी चोरी कर ली। घर में परिवार का कोई न कोई सदस्य हर वक्त रहता है। फिर भी चोरी हो गई। मामले की शिकायत महिला ने पुलिस को दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुधवार की रात पुलिस को दी जानकारी में मोनिका ने बताया कि वह मस्ताना चौक की रहने वाली है। और उसके मकान के आखिरी वाले कमरे में रखी अलमारी से कैश और सोने के आभूषण चोरी हो गए है। चोरों ने दो तोले की दो सोने की चेन, अंगूठी कानों की बालियों समेत 50 हजार कैश चुरा ले गए । इसकी घर के किसी भी सदस्य को कोई भनक तक नहीं लगी। उसका पौने 4 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इधर, मामले की जांच कर रहे किला थाना के जांच अधिकारी एएसआई पवन कुमार ने कहा कि महिला का पति सामने नहीं आ रहा है। इसलिए मामले की हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। आखिर परिवार की मौजूदगी में चोरी कैसे हुई, ये पता लगाया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
झाबुआ: जिले के वन परिक्षैत्र थांदला के ढेबरबड़ी में 11 मोर मृत पाए गए, कीटनाशक मिश्रित अनाज के खाने से मौत की आशंका
मंदसौरः पी.एम. कॉलेज आफ एक्सीलेंस में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का हुआ आयोजन
सिवनीः वन्यजीव बाघ के अवैध शिकार एवं खरीदी बिक्री में संलिप्त गिरोह के छह आरोपित गिरफ्तार
बृजभूषण शरण सिंह ने मेधावियों को किया सम्मानित, राज ठाकरे को दी कड़ी नसीहत
राधा यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला 'ए' टीम की कप्तान होंगी