जोरहाट (असम), 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के तिताबर पुलिस ने बरहोला थाना क्षेत्र के महिमाबाड़ी छात्रशाला इलाके में एक छापेमारी अभियान के दौरान ड्रग्स के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तिताबर के समजिला पुलिस अधिकारी तरुण गोयल और बरहोला थाना प्रभारी बिपुल गोगोई के नेतृत्व में की गई।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुकुल बोरा, यदुमणि सैकिया और रुबुल बोरा के रूप में हुई है। यह छात्रशाला गोलाघाट और जोरहाट जिलों की सीमा पर स्थित है।
बताया गया है कि यह क्षेत्र – खासकर काकडोंगा बांध से सटे दो किलोमीटर लंबा सुनसान रास्ता – काफी समय से नशा सेवन और अन्य असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बना हुआ था। दिन में नशे की लत में डूबे युवक यहां ड्रग्स लेते थे, जबकि रात को अवैध गतिविधियां अंजाम दी जाती थीं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
बढ़ती उम्र में बेहद कारगर है 'अर्ध मत्स्येन्द्रासन'
भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधि जून में 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची
'सिला' के लिए एक्शन सीन की ट्रेनिंग ले रहे हर्षवर्धन राणे, आइस बाथ से मिटाई थकान
'मेरी बॉडी, मेरी चॉइस', अनाया बांगर ने अब करवाया ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन
राम पुनियानी का लेख: आपातकाल के दौरान संघ और बीजेपी की भूमिका और उसके दावे