हाथरस, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । आदर्श महिला एवं बाल कल्याण संस्था ने सावन माह को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा के नेतृत्व में महिला पदाधिकारियों ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित मांस और मदिरा की दुकानों को बंद करने की मांग की है।
संस्था ने शिव मंदिरों में साफ-सफाई, बिजली और पानी की उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया है। कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए जर्जर बिजली के खंभों की मरम्मत और ट्रांसफार्मरों को जाली से ढकने की मांग भी की गई है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सभी सीएचसी को सक्रिय करने और कांवड़ मार्ग पर प्रमुख स्थलों पर एंबुलेंस की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है। बड़े मंदिरों में बैरिकेडिंग और पार्किंग की व्यवस्था की मांग भी शामिल है। एसडीएम संजय कुमार ने महिला पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए सभी उचित इंतजाम किए जाएंगे। इस अवसर पर संस्था के कई पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें संस्थापक मनीष कौशिक, राष्ट्रीय उप सचिव धीरज दूबे, प्रदेश महामंत्री राजकुमार सनातनी और प्रदेश अध्यक्ष नेहा गुप्ता प्रमुख थे।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?