अल्मोड़ा, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्रामीण बैंक अल्मोड़ा में सखी के पद पर कार्यरत ममता आर्या ग्रामीण महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल बन गईं हैं। हवालबाग ब्लॉक के स्यालीधार गांव की ममता अब तक 40 से अधिक समूहों की महिलाओं को ऋण दिलवाने में मदद कर चुकी हैं।
इससे पहले ममता एक निजी स्कूल में शिक्षिका रह चुकी हैं। उन्होंने वर्ष 2022 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर स्वरोजगार की राह अपनाई। उन्होंने न केवल खुद को आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि अपने साथ 10 से अधिक महिलाओं को भी स्वरोजगार से जोड़ा है।
ममता गांव में किराने और कॉस्मेटिक की दुकान भी चलाती हैं। उनके अनुसार उनकी यह पहल आत्मनिर्भरता को दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।
ऐसे दे रही सेवाएं: ममता ने अपने आवास पर जन सेवा केंद्र भी खोला है। इससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, आधार काई सेवाएं, बिजली बिल भुगतान, पैन कार्ड आवेदन, बैंकिंग सेवाएं आदि डिजिटल मध्यम से गांव में उपलब्ध हो रही हैं।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
Government job: हाईकोर्ट ने निकाली भर्ती, चयन होने पर मिलेगा 70,000 रुपए तक का वेतन
संपत्ति के विवाद में बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर पिता और बहन को मार डाला
तेहरान-वाशिंगटन परमाणु वार्ता पर ट्रंप के दावे को ईरान ने खारिज किया
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में तेजी लाने को लेकर डीएम ने की बैठक
संस्थागत प्रसव कराने वाली माताओं को मिल रहा है जच्चा बच्चा किट