Top News
Next Story
Newszop

राजगढ़ःजिले में विहिप निकालेगा चार दिवसीय समरसता यात्रा

Send Push

राजगढ़, 23 अक्टूबर . ब्यावरा नगर के वैष्णोंदेवी मंदिर पर बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक का आयोजन रखा गया. बैठक में नवंबर माह में निकलने वाली समरसता यात्रा को लेकर कार्ययोजना बनाई गई साथ ही पूर्व में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. इस मौके पर विभाग पदाधिकारी, जिला व प्रखंड के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बैठक के प्रारंभ में भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की गई. इस मौके पर विभाग मंत्री कपिल शर्मा ने बताया कि 15 से 18 नवंबर तक निकलने वाली समरसता यात्रा का शुभारंभ ब्यावरा प्रखंड से 15 नवंबर को गुरुनानक देव जयंती के अवसर पर होगा, जिसके बाद यात्रा राजगढ़ से होकर प्रखंड सारंगपुर, पड़ाना, पचोर, नरसिंहगढ़, कुरावर होकर सीहोर जिले में प्रवेश करेगी. इस यात्रा का उद्देश्य हिन्दू समाज में फैली सामाजिक दूरियों को कम करने और पूरे समाज को समरस बनाना रहेगा. यात्रा में संत, पुरोहित, भागवताचार्य, समाज प्रमुख सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. यात्रा के दौरान प्रखंडों में वृहद सभा, नुक्कड़ सभा सहित संतों का भ्रमण रहेगा. बैठक में समरसता यात्रा के लिए समितियों का गठन किया गया, जो यात्रा का संचालन, व्यवस्था, सुरक्षा सहित अन्य कार्यों के लिए प्रतिबद्व रहेंगी.

इस मौके पर विभाग संयोजक राजू मीना, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला मंत्री हर्ष तोमर, जिला कोषाध्यक्ष संतोष चैरसिया, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मनोज पाठक, संयोजिका रीना चैधरी, संतोष त्रिवेदी, शैलेन्द्रसिंह, नरेन्द्र लववंशी, संजय शिवहरे, रघु साहू सहित प्रखंड व नगर के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

—————

/ मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now