Next Story
Newszop

हाथ जले व्यक्ति की डीएम सविन बंसल ने की मदद

Send Push

देहरादून, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीएम सविन बंसल ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल असहनीय पीड़ा से छटपटाते हुए राजू नाम का एक व्यक्ति डीएम दफ्तर पहुंचा। उसने कहा, ‘‘साहब मेरा नाम राजू है। मेरे कोई भी अपना नहीं है, लावारिस हूं। गढ़वाल से आया हूं। मेरे हाथ पर गरम पानी गिरने से हाथ जल गया है इलाज की जरूरत है। बहुत दर्द हो रहा है। अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं सुन रहा, बहुत परेशान हूं, हाथ की सर्जरी होनी है। पैसा नहीं है, मदद करें।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने पूरी संवेदना के साथ राजू की बात सुनी। उन्होंने राजू के उपचार के लिफ फोन पर चिकित्सकों से परामर्श किया और राजू को तत्काल प्रशासन के सारथी वाहन से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां राजू के जले हाथ का इलाज हो रहा है।

राजू ने बताया कि वह चमोली जनपद के पांडुकेश्वर स्थित एक होटल में मजदूरी पर काम कर रहा था। अचानक उसके हाथ पर गरम पानी गिरने से उसका पूरा हाथ जल गया। उपचार के लिए दर-दर ठोकरें खाता रहा। जब कही से भी मदद नहीं मिली, तो एक आस और उम्मीद के साथ देहरादून डीएम के पास आया। आखिर देहरादून डीएम ने मेरी पीड़ा को समझा और मुझे सहारा दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Loving Newspoint? Download the app now