भोपाल, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित एशिया के पहले संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क (एसएसआरजीएसपी) में शुक्रवार को संस्थान के 104 युवाओं को देश और विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों से नियुक्ति-पत्र प्राप्त हुए। इन युवकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियन बनाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है।
इस वर्ष एसएसआरजीएसपी ने विदेशी प्लेसमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। संस्थान से अब तक 18 विद्यार्थियों का चयन जापान, दुबई, अबू धाबी और हंगरी की अग्रणी कंपनियों में हो चुका है। इस बार पांच छात्रों को विदेश में करियर की शुरुआत का अवसर मिला है। यह इस बात का प्रमाण है कि एसएसआरजीएसपी अब एक सशक्त ग्लोबल स्किलिंग सेंटर बन चुका है। इस प्लेसमेंट ड्राइव की खासियत यह रही कि चयनित युवाओं में से कुछ को नौ लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज मिला। यह संस्थान की गुणवत्ता, प्रशिक्षण प्रणाली और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है।
प्लेसमेंट ड्राइव बना अभिभावकों के लिए भावुक क्षण
कई प्रशिक्षणार्थी इस अवसर पर अपने माता-पिता के साथ उपस्थित थे। जैसे ही उन्हें मंच पर नियुक्ति पत्र दिये गए, परिवारजन भावुक हो गए। यह आयोजन समारोह के साथ सपनों के साकार होने का मंच भी साबित हुआ, जिसके पीछे वर्षों की मेहनत, विश्वास और संघर्ष था।
नेतृत्व से मिली दिशा
कार्यक्रम में कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. गौतम टेटवाल ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि एसएसआरजीएसपी अब मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए वैश्विक अवसरों का प्रवेश द्वार बन चुका है। उन्होंने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह शुरुआत है, आप लगातार सीखते रहें, आगे बढ़ते रहें और अपने मूल्यों से जुड़े रहें। उन्होंने संस्थान की पहल को कौशल और उद्योग के बीच एक मजबूत कड़ी बताया।
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एसएसआरजीएसपी जैसी संस्थाएं प्रदेश के युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रही हैं। यह केवल मध्यप्रदेश नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।
वर्ल्ड क्लास स्किलिंग का प्रतीक बना एसएसआरजीएसपी
भारत सरकार और मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से स्थापित एसएसआरजीएसपी देश का एकमात्र ऐसा संस्थान है जो इंटरनेशनल क्वालिटी ट्रेनिंग, आधुनिक लैब्स, इंडस्ट्री कनेक्शन और प्लेसमेंट सपोर्ट जैसी सुविधाएं एक साथ उपलब्ध कराता है। यहां केवल तकनीकी जानकारी ही नहीं, बल्कि उद्योग के हिसाब से युवाओं को प्रशिक्षित किया जाता है। संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिरीश शर्मा और अन्य अधिकारियों ने भी छात्रों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
पटना : फायरिंग में महिला को लगी गोली, हालत स्थिर