अयोध्या, 3 मई . मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के कुमारगंज मंडल अंतर्गत अमानीगंज ब्लॉक सभागार में शनिवार को एकदेश, एकचुनाव की अवधारणा पर जनजागरण के उद्देश्य से प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने शिरकत की.कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख पवन सिंह ने किया.
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि“ एकदेश, एकचुनाव” समय और संसाधनों की बचत करने वाली दूरदर्शी पहल है, जिससे न केवल प्रशासनिक लागत में कमी आएगी, बल्कि विकास कार्यों में भी गति आएगी. उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले चुनाव से सरकारी मशीनरी बाधित होती है विकास कार्यों पर असर पड़ता है और जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकता है. जनता भी बार-बार चुनावी प्रक्रिया से ऊबती है. समय की मांग है कि देश में एक चुनाव लागू किया जाए.
वक्ताओं ने विचार साझा करते हुए इस पहल को लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में अहम कदम बताया.कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को इस विषय पर जागरूक करना और उनके सुझाव प्राप्त करना रहा.
समागम में अनूप सिंह रानू, राजा राम कोरी, सुखदेव पाण्डेय, राम उजागिर तिवारी, डा एएनसी तिवारी, परशुराम पाण्डेय, शीतला बाजपेई, शम्भू सिंह, अजीत कौशल सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
/ पवन पाण्डेय
You may also like
1 लाख वानरों के साथ रावण से लड़े थे श्री राम, युद्ध के बाद कहां गई सेना, सुग्रीव-अंगद का क्या हुआ 〥
Samsung Galaxy Z Fold7 and Z Flip7 Battery Capacities Revealed Ahead of Launch
दुश्मन चाटेगा धूल, तिजोरी होगी 'पैसों' से फुल, बस आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके 〥
Chrome 136 for Android Introduces Visual Tweaks, Reduces Dynamic Color Usage
समुद्र के बीचो-बीच बना है 600 साल पुराना ये अनोखा मंदिर,विषैले सांप करते हैं बुरी आत्माओं से रक्षा 〥