दुमका, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदराप्लान गांव में एक बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है। जबकि उनकी दो बेटियों पर भी जानलेवा हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।
यह घटना सोमवार की देर रात करीब दो से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है। मृत दंपति की पहचान साहेब हेम्ब्रम (63) और मंगली किस्कु (60) के रूप में हुई है। घायल लड़कियों की पहचान हीरामुनि हेम्ब्रम (25) और बेनी हेंब्रम (17) के रूप में हुई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमले के बाद घायल बेटी ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
अब इन सामानों पर नहीं देना होगा टैक्स, दूध, पनीर और दवाएं हुईं GST से बाहर, देखें पूरी सूची
कोचिंग सेन्टर बिल को लेकर Dotasra ने साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार की सांठगांठ से पनप रहे...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर एमवाय अस्पताल घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर आज इंदौर प्रवास पर
जैसलमेर में तनाव! हिरण शिकार विवाद में युवक की हत्या के बाद डांगरी गांव में बवाल, हत्या के बाद हिंसा और आगजनी की घटना