Top News
Next Story
Newszop

सत्यापन अभियान में 40 भवन स्वामियों का चालान, चार लाख रुपये का अर्थदंड

Send Push

image

देहरादून, 27अक्टूबर . उत्तराखंड की सेलाकुई पुलिस ने सेलाकुई के जमनपुर, प्रगति विहार, शिवनगर बस्ती क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया, जिसमें किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 40 भवन स्वामियों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया. इन भवन स्वामियों पर चार लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. इतना ही नहीं संदिग्ध रूप से घूम रहे 10 व्यक्तियों से पुलिस अधिनियम में चालान कर उनसे भी ढाई हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया.

रविवार को चलाये गए इस अभियान के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्दिष्ट किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. रविवार को थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों / किरायेदारों के सत्यापन हेतु टीमों का गठन कर जमनपुर, प्रगति विहार, भाऊवाला पीठ वाली गली आदि क्षेत्रो में बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदारों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया. सत्यापन अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया.

—————

/ राम प्रताप मिश्र

Loving Newspoint? Download the app now