रांची, 31 मई . झारखंड की प्रसिद्ध हॉकी कोच प्रतिमा बरवा का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. उन्हें गुरुवार पैरालिसिस का अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें रांची के पारस हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके निधन की खबर से झारखंड के खेल जगत में शोक की लहर फैल गई है. वह खेल विभाग द्वारा संचालित खूंटी स्थित आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र की प्रमुख कोच के रूप में प्रतिनियुक्त थीं.
प्रतिमा के भाई दिवाकर बरवा ने बताया कि प्रतिमा के शव को खूंटी ले जाया जाएगा.
प्रतिमा के मार्गदर्शन में भारतीय टीम की वर्तमान कप्तान सलीमा टेटे जैसी खिलाड़ी उभर कर सामने आईं. कोच प्रतिमा बरवा न सिर्फ एक कुशल प्रशिक्षक रहीं, बल्कि झारखंड महिला हॉकी की रीढ़ मानी जाती थीं. वे पूर्व में सिमडेगा के आवासीय बालिका हॉकी सेंटर में भी कोच रहीं, जहां उन्होंने देश को कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियां दीं. उनके मार्गदर्शन में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित सलीमा टेटे सहित संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका सोरेंग, रजनी केरकेट्टा और सुषमा कुमारी जैसी प्रतिभाएं निकलीं. जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हॉकी में झारखंड और भारत का नाम रोशन किया है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
TEX vs NY Dream11 Prediction, MLC 2025: फाफ डु प्लेसिस को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
पटना में पुलिस ने वांछित अपराधी को सहयोगी के साथ किया गिरफ्तार, पेन पिस्तौल सहित कई हथियार बरामद
निमरत कौर ने मां को दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं – 'आप मेरी पहली गुरु'
मध्य प्रदेश नगरीय निकाय उपचुनाव में भाजपा का परचम, छह स्थानों पर जीती
विधानसभा के नए भवन का काम सितम्बर तक पूर्ण करने का लक्ष्य, इंटीरियर और फर्नीचर का काम जोरों पर