कानपुर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके में बुधवार को एक घर में घुसकर लूट के बाद वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। महिला का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा था। मुंह से ब्लीडिंग हो रही थी और जीभ भी कटी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।
सुनील कुमार मिश्रा हर सहाय जगदंबा इंटर कॉलेज के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट से रिटायर्ड है। रामबाग में पत्नी प्रेमलता मिश्रा (71) के साथ अकेले रहते थे। उनके तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा प्रवीण लखनऊ में अध्यापक है। दूसरा बेटा रवि इंग्लैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। जबकि तीसरे बेटे की कोरोना काल में मौत हो चुकी है।
बुजुर्ग किसी आवश्यक काम से वह घर से बाहर गए हुए थे। दो घंटे बाद जब वह वापस लौटे तो बेडरूम में पत्नी का शव पड़ा हुआ था। अलमारी का सामान भी बिखरा पड़ा था। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य भी एकत्रित किए हैं।
पीड़ित पति ने बताया कि मृतका काफी समय से बीमार चल रही थी। इसलिए उनका ज्यादा समय घर पर ही बीतता था। वारदात के समय उन्होंने ढाई तोले की सोने की चेन, कान में झुमके व दो अंगूठी पहन रखी थी। इसके अलावा कुछ ज्वेलरी अलमारी में भी रखी थी।
सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार राहुल ने बताया कि मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं राजस्थान की इस चमत्कारी दरगाह में भी मौजूद हैं जन्नती दरवाजा, जानें इसकी पौराणिक कथा
मालवीय योग में कन्या समेत इन 5 राशियों पर छ्प्पर फाड़कर बरसेगी नारायण की कृपा, वीडियो राशिफल में देखे सभी 12 राशियों का भविष्यफल
शराब के नशे में पिता ने की मां की पिटाई तो बेटे ने कर दी हत्या, फिर पुलिस थाने जाकर कर दिया सरेंडर
आज का धनु राशिफल, 10 जुलाई 2025 : नए अवसर मिलेंगे, जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी
आज का वृश्चिक राशिफल, 10 जुलाई 2025 : कार्यक्षेत्र में मेहनत का फल मिलेगा, मुश्किल काम आसान होगा