Next Story
Newszop

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश

Send Push

सिलीगुड़ी, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । भक्तिनगर थाने की पुलिस ने किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम अमजद अहमद, मोहम्मद हबीब और कमल थापा है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बाइक सहित कई धारदार हथियार भी जब्त किये है।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार देर रात भक्तिनगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के सालूगाड़ा स्थित जीवनदीप बिल्डिंग के समीप इलाके में कई संदिग्ध लोग देखे गए है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान मौके से कई बदमाश भागने में सफल हो गए लेकिन पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने बदमाशों के पास से कई हथियार, तीन मोबाइल और एक बाइक जब्त की है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Loving Newspoint? Download the app now