कटिहार, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कटिहार सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में साफ-सफाई की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को मिली है। कटिहार जिले के सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में साफ-सफाई (हाउसकीपिंग) की सेवाओं की विधिवत शुरुआत हो गई है।
गुरुवार को शुभारंभ कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकार कटिहार सदर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक सदर, जीविका जिला कार्यालय कटिहार से प्रबंधक नॉन फार्म एवं माइक्रोइंटरप्राइज, प्रबंधक संचार, संकुल संघ की दीदियाँ एवं अन्य जीविका कर्मी मौजूद थे।
यह पहल जीविका दीदियों को रोजगार से जोड़ने, महिला संकुल स्तरीय संघों को प्रोत्साहित करने तथा कार्यालय परिसरों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप, अब प्रत्येक प्रखंड कार्यालय की स्वच्छता की जिम्मेवारी जीविका से संबद्ध सामुदायिक संगठनों को दी गई है।
धरती सागर जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के बीच एक त्रैवार्षिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस अनुबंध के तहत प्रत्येक प्रखंड में नोडल संकुल स्तरीय संघ के सदस्यों द्वारा दैनिक सफाई कार्य किए जाएंगे।
जिले में हाउसकीपिंग सेवाओं के लिए इच्छुक चयनित समूह की दीदियों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर प्रशिक्षण दिया गया है। जीविका दीदी की रसोई से अनेक महिलाओं को रोजगार का अवसर मिला है। अब प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रशासनिक कार्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था का कार्य मिलने से इसका दायरा बढ़ गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
रीवा का जीआई टैग सुंदरजा आम पहली बार अबूधाबी होगा निर्यात
कावड़ यात्रा के जरिये मुस्लिम समाज को टारगेट कर रही सरकार: राकेश टिकैत
कार्बन क्रेडिट : पर्यावरण संरक्षण के साथ पैसा भी कमा रहे किसान
प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री योगी से की भेंट, पत्रकार कल्याण से जुड़े मुद्दे रखे सामने
गुरुग्राम : समाज के ताने से परेशान होकर पिता ने टेनिस खिलाड़ी राधिका को उतारा मौत के घाट