_डीएवी इंटर कॉलेज के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
वाराणसी,03 सितंबर (Udaipur Kiran) । औसानगंज स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के वार्षिक खेलकूद एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को मातृ संस्था आर्य विद्या सभा, काशी के खेल मैदान में किया गया। जूनियर, सब जूनियर और सीनियर वर्ग में कुल 30 स्पर्धाओं में 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने मशाल जला ध्वजारोहण कर किया। प्रतियोगिता में सबसे पहले 100 मीटर दौड़ में सीनियर वर्ग में शिवम यादव प्रथम, सचिन कुमार द्वितीय एवं कृष्णा मौर्या तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में स्वस्तिक गुप्ता प्रथम, हिमांशु यादव द्वितीय और पवन पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर में मो. मुदस्सिर, ओम गुप्ता और अनमोल केशरी क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
400 मीटर दौड़ में रोहन, पवन और अरविंद अपने वर्ग में विजेता रहे। इसके अलावा दौड़ में 200 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर और 5000 मीटर की दौड़ भी आयोजित की गई। लम्बी कूद में शिवम यादव एवं हिमांशु यादव विजयी रहे।
ऊँची कूद में आदित्य कुमार, अंशु यादव एवं वेद मौर्या अपने वर्ग में प्रथम रहे। गोला प्रक्षेप में नमन मौर्या, ओम गुप्ता, कृष्णा प्रथम रहे। चक्र प्रक्षेप में विशाल सेठ, अब्दुल अव्वल, नीलेश पटेल विजयी हुए। भाला प्रक्षेप में अनुराग यादव, रोहन कुमार, नीलेश पटेल प्रथम आये। विजयी प्रतिभागी अगले माह होने वाले काशी जोन एथलेटिक्स में डीएवी कालेज का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव, कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह कार्यवाहक प्रधानाचार्य अरुण कुमार, डॉ. विवेक कुमार सिंह, शिवपूजन सिंह, परीक्षित सिंह, शिव प्रकाश वर्मा, प्रदीप गुप्ता, मोहम्मद शहीद, अमन कुमार आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे। संचालन पंच बहादुर सिंह एवं अशोक सिंह ने किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Vice President Election: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिछने लगी बिसात, इन पार्टियों से मिलेगी एनडीए को खुश करने वाली खबर!
इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम 'फेल', हूती विद्रोहियों ने एयरपोर्ट पर की ड्रोन स्ट्राइक
गाजीपुर में PET परीक्षा में धोखाधड़ी: भाई के स्थान पर परीक्षा देने वाला पकड़ा गया
श्रेयरस अय्यर की एशिया कप 2025 से अनुपस्थिति पर प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री के पूर्णिया आगमन की सफलता को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक