यमुनानगर, 24 मई . शौच के लिए घर से निकले चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चे की यमुना नहर में पैर फिसल कर डूब जाने से मौत हो गई . सूचना मिलने पर शव की तलाश के लिए मौके पर गोताखोर और पुलिस की टीमें पहुंची. फिलहाल शव की तलाश जारी है. डूबने वाला मासूम अनिकेत तीर्थनगर की टपरियों का रहने वाला है.
पिता संतुराम ने बताया कि उनका परिवार नहर के किनारे बनी टपरियों में पिछले 20 वर्षों से रहा रहा है. शनिवार की सुबह उसका बेटा अनिकेत घर से शौच करने लिए नहर पर गया था. उसके बाद वह वापिस नहीं आया. उसके पैर फिसलकर डूबने की आशंका है. वह कृष्णा पब्लिक स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ता था. परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. सदर पुलिस थाने के जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर को भी मौके पर बुलाया गया है . फिलहाल नहर में अनिकेत के शव की तलाश जारी है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
WhatsApp का नया स्टिकर रिएक्शन फीचर: चैटिंग को बनाएगा और मज़ेदार!
राजस्थान में PM आवास योजना में भ्रष्टाचार का खेल! इतनी मोटी घूस लेते हुए ACB ने रंगे हाथ पकड़ा
पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते पांच बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
केराकुची में चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार, चोरी के सामान और औजार बरामद
देहरादून स्थित राष्ट्रपति निकेतन 24 जून से आम जनता के लिए खुलेगा