लखनऊ, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ के दुबग्गा में कुसमौरा हलुआपुर गांव के किसानों की जमीनों पर रफीक की नजर पड़ी और उसमें औने पौने दाम में उसे खरीदना शुरू कर दिया। रफीक ने किसानों की जमीन पर बिना एलडीए से ले—आउट पास कराए ही प्लाटिंग शुरू कर दी और 10 से 15 लाख में बेचने लगा। रफीक की अवैध प्लाटिंग पर अब एलडीए के बुलडोजर का अटैक हुआ है।
दुबग्गा में शान सिटी बसाने की तैयारी कर रहे रफीक की अवैध प्लाटिंग पर
प्रवर्तन जोन सात के जोनल अधिकारी रविनंदन सिंह ने बुलडोजर चलवाया है। रविनंदन सिंह की माने तो शान सिटी नाम से अवैध कालोनी बनाए जाने की सूचना उन्हें मिली थी। इसके बाद वहां एलडीए की टीम भेजकर जांच करायी गयी तो मौके पर ले—आउट पास नहीं पया गया।
रफीक नामक व्यापारी जो तेजी से किसानों की जमीन खरीद कर कालोनी बसा रहा था, उसके दस हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल की अवैध प्लाटिंग की दीवारों को ढ़हा दिया गया। वहीं उसी गांव के निकट एक दूसरी भी अवैध प्लाटिंग की सूचना मिली है, जिसकी जांच पड़ताल करायी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
चुनाव आयोग के लगातार बदलते दिशा-निर्देशों से भ्रम की स्थिति : तेजस्वी यादव
Rajasthan: थम नहीं रही है गहलोत और शेखावत के बीच जुबानी जंग, अब पूर्व सीएम ने बोल दी है ये बात
बिना इंटरनेट PF बैलेंस चेक करने का जुगाड़! जानिए ये सुपर सिंपल ट्रिक
दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान शुरू
हिसार : जांच के नाम पर मजदूरों की सुविधा राशि रोकने का फरमान नहीं होगा सहन : यूनियन