रायपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार सुबह दुर्ग जिले के दीपक नगर स्थित एक बड़े कारोबारी, होटल व्यवसायी और सागर होटल के मालिक विजय अग्रवाल के बंगले और कार्यालय पर छापा मारा है। विजय अग्रवाल का नाम दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के बड़े कारोबारियों में शुमार है।
ईडी टीम के साथ सुरक्षा के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान साथ में तैनात हैं। यहां 3 गाड़ी में सुबह 6 बजे ईडी की टीम पहुंची, जिसमें सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं।
सागर ग्रुप के अलग-अलग नाम से कई फर्म है। इस ग्रुप के परिवार से जुड़े लोगों ने छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार में मिड डे मील का एक बड़ा काम लिया था। इसी परिवार का रायपुर में एक बड़ा होटल कोर्टयार्ड मैरियट भी है।
सूत्रों के अनुसार रेल नीर घोटाला में भी इस परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगे थे। विजय अग्रवाल की तीन अलग-अलग नामों से फर्म हैं। तीन भाईयों के इस परिवार में अब बंटवारा हो चुका है। ईडी ने तीनों भाइयों के यहां दबिश दी है। इसी परिवार का रायपुर में एक बड़ा होटल कोर्टयार्ड मैरियट भी है।
ईडी की इस कार्रवाई का आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि है कि यह दबिश वित्तीय अनियमितताओं और संदिग्ध लेन-देन से जुड़ी हो सकती है।
——————-
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के वार्म-अप मैचों का शेड्यूल घोषित
सह मालिक और ब्रांड एंबेसडर के रूप में भारतीय गोल्फ प्रीमियर लीग से जुड़े युवराज सिंह
शेयर बाजार में 4 दिनों की गिरावट के बाद लौटी तेजी, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
देश का निर्यात जून में 35.14 अरब डॉलर पर स्थिर, व्यापार घाटा 18.78 अरब डॉलर
पानी की कमी वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता दें: जिलाधिकारी