कोलकाता, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बुधवार को 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की संयुक्त अपील पर भारत बंद का आह्वान का थोड़ा बहुत असर पश्चिम बंगाल में भी बुधवार को सुबह से ही दिख रहा है। पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में सुबह से ही विरोध-प्रदर्शन और पुलिस से झड़पों की खबरें सामने आईं।
बंद के समर्थन में वाम दलों ने कोलकाता सहित बाघाजतीन, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, हल्दिया और आसनसोल में रैलियां निकालीं। सड़कों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कई स्थानों पर तीखी नोकझोंक और तनाव की स्थिति देखी गई।
—–
डोमजुड़ में पुलिस और आरएएफ ने लाठीचार्ज किया
हावड़ा के डोमजुड़ इलाके में माकपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर बस और ट्रकों को रोकने की कोशिश की और स्थानीय दुकानों को बंद कराने का दबाव डाला। डोमजुड़ बाजार में रैली के दौरान बस चालकों को जबरन वाहन से उतारने की कोशिश पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए।
आसनसोल में भी बंद के समर्थन और विरोध को लेकर स्थिति तनावपूर्ण रही। यहां वामपंथी संगठनों की रैली के जवाब में तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी ने पलटवार करते हुए सड़कों पर उतरकर दुकान खुला रखने वालों का समर्थन किया। जब वाम समर्थकों ने वाहनों को रोकने की कोशिश की, तो दोनों पक्षों में तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई। इलाके में भारी तनाव फैल गया।
——
जलपाईगुड़ी में गिरफ्तार हुए 14 बंद समर्थक
जलपाईगुड़ी में उत्तरबंग राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) के डिपो के सामने प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बसों को रोकने की कोशिश की। पुलिस के साथ कई बार बहस और धक्का-मुक्की की स्थिति बनी। यहां 14 बंद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। डिपो के सामने तृणमूल समर्थक भी इकट्ठा हो गए, जिससे माहौल और गरमाया।
हल्दिया के रानीचक बंदरगाह स्टेशन पर बाम समर्थकों ने रेल अवरोध करने की कोशिश की, जिसे रेलवे पुलिस ने तत्काल रोका। इस दौरान धक्का-मुक्की की नौबत आई और कई समर्थकों को हिरासत में लिया गया।
राज्य सरकार ने बंद को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए परिवहन सेवाएं सामान्य बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस, आरएएफ और अन्य सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
धामी मंत्रिमंडल ने दी जियो थर्मल एनर्जी नीति और खनिज नियमावली को मंजूरी, पेंशन नियमों में बदलाव
Happy Guru Purnima 2025 Quotes in Sanskrit: गुरु पूर्णिमा के लिए संस्कृत श्लोक, शुभकामनाएं और उनके हिंदी अर्थ
शनाया और विक्रांत शानदार एक्टर्स हैं : जैन दुर्रानी
आलिया ही नहीं, उर्वशी के साथ भी वेदिका शेट्टी ने की 'धोखाधड़ी', एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा
SM Trends: 9 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल