ग्वालियर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। बेंगलुरु से ग्वालियर पहुंची एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX2742 लैंडिंग के बाद अचानक दोबारा टेकऑफ कर गई और कुछ ही देर बाद जबरदस्त झटकों के साथ दोबारा लैंड हुई। इस दौरान विमान में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया, वहीं कुछ यात्री घबरा गए।
यात्रियों ने आरोप लगाया कि पायलट और क्रू की ओर से किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई, जिससे स्थिति और अधिक डरावनी हो गई। एक यात्री ने नाराजगी जताते हुए कहा, “अगर कुछ हो जाता तो एयर इंडिया केवल माला, अगरबत्ती चढ़ाकर मुआवजा दे देती।” वहीं एक महिला यात्री ने बताया कि लैंडिंग के दौरान लाइफ जैकेट्स सीट से बाहर निकल आईं, जिससे पैनिक और बढ़ गया।
घटना की जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट सुबह 10:50 बजे बेंगलुरु से रवाना हुई थी और लगभग 1:30 बजे ग्वालियर पहुंची। पहली लैंडिंग के समय अचानक झटका लगने पर विमान ने दोबारा टेकऑफ कर लिया। इसके बाद दोबारा कराई गई लैंडिंग भी काफी रफ रही।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का बयान
एयरलाइन प्रवक्ता ने कहा, “हमारे एक विमान ने ग्वालियर में गो-अराउंड किया और इसके बाद सुरक्षित और सामान्य रूप से लैंडिंग की। जब भी आवश्यक हो, क्रू को एहतियातन गो-अराउंड करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। विमान ने बाद में नियोजित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालन किया।”
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Political Campaign : बिहार में राहुल और तेजस्वी की मतदाता अधिकार यात्रा कल से शुरू
प्रयागराज: मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल
हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव,जेल में बंद 59 कैदियों ने रखा व्रत
Mohammad Kaif ने T20 एशिया कप के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, यशस्वी और रिंकू को स्क्वाड में भी नहीं किया शामिल
खतरनाक से खतरनाक भांग का नशा भी चुटकियों में उतरˈ जाएगा बस चाहिए एक अखबार और पानी का गिलास