हरिद्वार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली के गणेश विहार सीतापुर स्थित मंदिर में 1 सितम्बर को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से मंदिर से चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर गणेश विहार स्थित मंदिर से 1 सितम्बर को अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर के बर्तन, मूर्तियां व अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस संबंध में बिजेंन्द्र कुमार कपिल पुत्र कुरडी सिंह निवासी गणेश विहार सीतापुर, ज्वालापुर ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले व मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो आरोपितों को चोरी के सामान के साथ ट्रांसपोर्ट नगर सराय रोड से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते गुलफाम व अफजाल निवासी, बडी सड़क मोहल्ला पावधौई, कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
लापरवाही और कफन के पैसे मांगने के आरोपों पर विभाग प्रमुखों से मांगा जवाब
'दोनों बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया...' तान्या मित्तल ने बताया प्यार में हुई दगाबाजी, बसीर अली बोले- 8 रिश्तों में था
तवे` में मक्खन की तरह पिघलने लगेगा हार्ट में जमा ब्लॉकेज, ये पांच घरेलू उपाय आएंगे काम
यात्री प्रतीक्षालय में गूंजी किलकारी, देवदूत बनकर पहुंची आशा कार्यकर्ता, चारों तरफ हो रही तारीफ
Dark Circles : काले घेरे नहीं हट रहे? हो सकता है आपकी डाइट में ये 5 ज़रूरी न्यूट्रिएंट्स गायब हों