मीरजापुर, 17 मई . मीरजापुर की ज़मीन अब सिर्फ पौराणिक कहानियों की नहीं, बल्कि ऊर्जा क्रांति की भी गवाह बनने जा रही है. अडानी ग्रुप ने मीरजापुर के ददरी खुर्द गांव में कोयला आधारित 1500 मेगावाट का विशाल थर्मल पावर प्लांट लगाने की घोषणा कर दी है, जो उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा पावर प्रोजेक्ट होगा. 16 मई को यूपीपीसीएल और अडानी पावर लिमिटेड के बीच बिजली आपूर्ति के दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर हुए. इस अवसर ने न केवल ऊर्जा क्षेत्र में नई उम्मीदें जगाईं, बल्कि भविष्य के लिए एक मजबूत नींव भी रखी.
2 अरब डॉलर का निवेश, हज़ारों को मिलेगा रोज़गार
करीब 2 अरब डॉलर (लगभग 16,600 करोड़ रुपये) की लागत से बनने जा रहा यह प्रोजेक्ट निर्माण के दौरान 8,000 से 9,000 लोगों को रोजगार देगा. संचालन शुरू होते ही करीब 2,000 स्थायी नौकरियों के अवसर भी सृजित होंगे. अडानी पावर के सीईओ एसबी ख्यालिया ने बताया कि यह प्लांट न केवल बिजली पैदा करेगा, बल्कि हज़ारों परिवारों की जिंदगी भी रोशन करेगा.
बिजली दर किफायती, यूपी को होगी 2958 करोड़ की बचत
इस पावर प्लांट से मिलने वाली बिजली की दर 5.383 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है, जिससे अगले 25 वर्षों में राज्य को करीब 2958 करोड़ रुपये की बचत होगी. यह प्लांट 2×800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक से लैस होगा, जिससे प्रदूषण कम होगा और बिजली उत्पादन अधिक.
2030 तक पूरा होगा मिशन, यूपी की ऊर्जा जरूरतें होंगी पूरी
यह ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट ‘डिज़ाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एंड ऑपरेट मॉडल पर तैयार किया जाएगा. अडानी ग्रुप का लक्ष्य है कि वित्तीय वर्ष 2030 तक यह पावर प्लांट पूरी क्षमता के साथ काम करना शुरू कर दे.
ऊर्जा के क्षेत्र में एक नया अध्याय
उत्तर प्रदेश की कैबिनेट पहले ही इस मेगा प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा चुकी है. अब इस समझौते के साथ राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को लेकर एक नई क्रांति की शुरुआत हो चुकी है. अडानी पावर का यह कदम न केवल मीरजापुर को ऊर्जा का केंद्र बनाएगा, बल्कि पूरे प्रदेश को स्थायी और किफायती बिजली की नई राह भी दिखाएगा.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास! भाला फेंक में छुआ 90 मीटर का जादुई आंकड़ा, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
Weight Gain : गोलगप्पे खाने से सच में बढ़ता है वजन? 90% लोग अनजान हैं इस वजह से
Aakash Chopra ने हेडिंग्ले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, RoKo की जगह इन खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
टैरो राशिफल, 18 मई 2025 : राहु-केतु के राशि परिवर्तन से कर्क सहित 3 राशियों की बदलेगी किस्मत, अचानक पाएंगे लाभ, जानें कल का राशिफल टैरो कार्ड्स से
17 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से