सियोल, 31 मई . दक्षिण कोरिया में चलती सियोल मेट्रो ट्रेन में अचानक आग की लपटें उठने से अफरातफरी मच गई. यह घटना लाइन 5 की है. मेट्रो की सब-वे ट्रेन में सवार लगभग 400 यात्रियों को जान बचाने के लिए सुरंग का विकल्प चुनना पड़ा. पुलिस का कहना है कि आग लगाने वाले संदिग्ध बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दक्षिण कोरिया की पुलिस ने शनिवार सुबह बताया कि लाइन 5 पर सियोल सब-वे ट्रेन में आग लगाने के संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. 60 वर्षीय इस व्यक्ति को गैसोलीन से भरे एक जेरीकैन और एक टॉर्च लाइटर के साथ सुबह करीब 9:45 बजे येओइनारू स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया. यह आग पश्चिमी सियोल में येओइनारू और अगले पड़ाव मापो स्टेशन के पास लगी थी.
येओंगडेउंगपो पुलिस स्टेशन के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि संदिग्ध ने ट्रेन में आग किस बात की वजह से लगाई. अधिकारियों ने बताया कि 400 से अधिक यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान कुछ यात्रियों को खरोंचें आईं. कई यात्रियों को धुएं की वजह से दिक्कत महसूस हुई. 21 यात्रियों को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. सुबह 10:24 बजे आग पूरी तरह से बुझा दी गई. सियोल मेट्रो के अनुसार, लाइन 5 पर सभी ट्रेनों का आवागमन अब सामान्य है. मेट्रो ऑपरेटर ने सुबह आग लगने के कारण कुछ समय के लिए अपनी सेवाएं निलंबित कर दी थीं.
—————
/ मुकुंद
You may also like
शांगहाई में आयोजित होगा 2025 विश्व एआई सम्मेलन
लॉर्ड्स टेस्ट : दूसरे सत्र में विकेट को तरसी भारतीय टीम, रूट के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड का स्कोर 153/2
हिमाचल प्रदेश : झंडूता में सरकारी स्कूल का आवासीय भवन खंडहर में तब्दील, मरम्मत की मांग
चीन में कन्फ़्यूशियस को मिलता है बहुत सम्मान, उनके नाम पर बना विशाल मंदिर
असम के राज्यपाल का कार्बी आंगलोंग दौरा शुरू, विकास योजनाओं की समीक्षा