भोपाल, 29 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की चार पीढ़ियां सात दशक से बाबा साहब को अपमानित करती आ रही हैं. बाबा साहब के अंतिम संस्कार के लिए कांग्रेस ने दिल्ली में चार गज जमीन नहीं दी. कांग्रेस ने 75 से अधिक बार संविधान में संशोधन किए हैं. यह संशोधन देश को शर्मसार करने वाले हैं. कांग्रेस के नेता अपने अहंकार, झूठ, षड्यंत्रों को बचान के लिए संविधान में संशोधन किए. भाजपा ने संविधान में संशोधन समाज व राष्ट्र के उत्थान, दलितों, वंचितों, महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए किए गए हैं.
भाजपा महामंत्री तरुण चुघ मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत भोपाल जिला द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. संगोष्ठी में पहलगाम हमले में दिवंगत हुए व्यक्तियों को दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया. गोष्ठी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया.
बाबा साहब का नाम न लेना पड़े इसलिए कांग्रेस ने 26 नवंबर को भुला दिया
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहब का इतना अपमान करती थी कि उनका नाम न आए, इसलिए 26 नवंबर 1949 की तारीख को भुला दिया. 26 नवंबर 1949 वह तारीख है, जिस दिन बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के नेतृत्व में संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकृत किया. संविधान को अंगीकृत करने की जब 25वीं वर्षगांठ मनाया जाना था, तब वर्ष 1975 में कांग्रेस की दूसरी पीढ़ी की इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को ही निलंबित कर दिया था.
उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस आज संविधान बचाने का ढोंग कर रही है. संविधान बचाने का प्रयास करने वाले एक लाख लोकतंत्र सेनानियों को आपातकाल में जेल में डाल दिया गया था. बाबा साहब कभी कांग्रेस के सदस्य के रूप में जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में नहीं थे. वे हिंदू महासभा के जस्टिस खरे द्वारा रिक्त की गई सीट से चुनकर सदन में पहुंचे थे. बाबा साहब ने जवाहरलाल नेहरू द्वारा किए जा रहे अपमान और द्वेष के कारण मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था. जवाहाल नेहरू ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के इस्तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
चुघ ने कहा कि बाबा साहब जैसे सशक्त हाथों में देश को देखना चाहते थे, प्रधानमंत्री जी वैसे ही देश को आगे ले जा रहे हैं. आज का भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भारत है. भारत अब कमजोर नहीं है, जो भी हरकत करता है, उसे करारा जवाब दिया जाता है. अभी जो घटना हुई है, उनके गुनहगारों को भी करारा जवाब मिलेगा. बाबा साहब का अपमान और देश के संविधान का अपमान करने से कांग्रेस की चार पीढ़ियों का घड़ा भर चुका है. जनता अब कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे झूठ व भ्रम में नहीं आने वाली है.
प्रधानमंत्री बाबा साहब के उन विचारों को पूरा कर रहे, जिन्हें जवाहरलाल नेहरू ने रोका था
तरुण चुघ ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस द्वारा समाज में झूठ फैलाया जा रहा था कि बाबा साहब ने स्वास्थ्य कारणों से मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया. तब बाबा साहब ने स्पष्ट किया था कि मैंने महिलाओं को अधिकार देने, बहुविवाह प्रथा समाप्त करने, बाल विवाह रोकने, पिता की संपत्ति में महिलाओं को अधिकार देने संबंधी हिंदू कोड बिल बनाया था, जिसे जवाहरल नेहरू ने रोका है. देश में समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए. बाबा साहब के विरोध के बाद जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लगाया गया, भारत की विदेश नीति कमजोर है. देश कमजोर हाथों में है, इसलिए बाबा साहब ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था.
उन्होंने कहा कि बाबा साहब की बात सच हुई 1962 में चीन ने हमला कर दिया. बाबा साहब के साथ कांग्रेस पार्टी और उसके नेता जीते जी और दिवंगत होने के बाद भी अन्याय करते रहे. बाबा साहब को दिल्ली में रहने के लिए शासकीय आवास नहीं दिया था. कांग्रेस के नेता जीतेजी स्वयं को भारत रत्न दे दिया, लेकिन बाबा साहब को कोई सम्मान नहीं दिया. बाबा साहब के परिनिर्वाण के बाद दिल्ली में उनके अंतिम संस्कार के लिए चार गज जमीन तक कांग्रेस ने नहीं दिया. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने बाबा साहब से जुड़े पांच स्थानों को पंचतीर्थ बनाने का कार्य किया है. बाबा साहब के जिन विचारों को कांग्रेस पार्टी ने रोका था, प्रधानमंत्री मोदी उन्हें पूरा कर रहे हैं.
कांग्रेस की नेत्री को अदालत ने सजा दी तो उसने देश की जनता को ही सजा दे दी
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि अदालत ने कांग्रेस नेत्री इंदिरा गांधी को सजा दी. उनकी कुर्सी जाने लगी तो उन्होंने देश में आपातकाल लगाकर देश की जनता को ही सजा दे दी. कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान में किए गए एक-एक संशोधन देश को शर्मसार करने वाले हैं. कांग्रेस पार्टी ने 75 से अधिक संशोधन किए हैं. कांग्रेस पार्टी ने संविधान की धज्ज्यिं उड़ाईं. कांग्रेस की पहली पीढ़ी जवाहरलाल नेहरू ने बाबा साहब को संविधान सभा में आने से रोकने के लिए चुनाव हराने का कार्य किया, पश्चिम बंगाल से चुनाव जीतकर आए तो, जहां से चुनाव जीते उस क्षेत्र को पूर्वी पाकिस्तान को दे दिया जबकि वह क्षेत्र हिंदू बहुल था. कांग्रेस की दूसरी पीढ़ी इंदिरा गांधी ने बाबा साहब के उस संविधान को कुचला, जो उन्होंने दलितों, वंचितों, महिलाओं के साथ हर वर्ग को अधिकार देने के लिए बनाया था. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा संविधान को तोड़ने का कार्य किया. बाबा साहब ने संविधान में हर नागरिक को मतदान करने का अधिकार दिया, ताकि हर नागरिक देश की तरक्की में भागीदार बन सकें.
तोमर
You may also like
'लॉरेंस की 17 लाख की सुपारी में सबसे बड़ा हिस्सा यूपी और महाराष्ट्र का', बाबा सिद्धीकी मर्डर में खुला बड़ा राज, 〥
पुरुष यह कैसे जान सकता है की कोई महिला उसके प्रति सेक्सुअल आकर्षण महसूस कर रही है। जरूर पढ़ें इसे 〥
LIC में निवेश: जानें कब होगा आपका पैसा डबल
मुरैना में संदिग्ध मौत: पत्नी और बेटी पर हत्या का आरोप
आचार्य चाणक्य की नीतियों से सीखें कुत्ते के गुण