पानीपत, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाला के पानीपत जिले के दिल्ली पैरलल नहर में एक कार के अनियंत्रित होकर गिरने की घटना में ट्रक ड्राइवर की तत्परता से कार चालक की जान बच गई। कार नहर के गहरे पानी में डूब गई, जिसकी तलाश में गोताखोर जुटे हैं।
पानीपत के गांव सिवाह निवासी सतेंद्र ने बताया कि वह रविवार को अपनी कार से ससुराल सरढाना जा रहे थे। गांव नरायणा और बुढशाम के पास पहुंचते ही अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधी नहर में जा गिरी।
सतेंद्र ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार का सनरूफ खोल दिया और ऊपर की तरफ निकलने का प्रयास किया। तभी वहां से गुजर रहे एक ट्रक ड्राइवर ने उसे देख लिया और नहर छलांग लगा दी तथा डूबते हुए सतेंद्र को सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन कार अभी भी नहर में डूबी हुई है। गोताखोरों की टीम द्वारा कार की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
इस सप्ताह आपकी राशि का हाल: 24-30 अगस्त राशिफल में सबकुछ!
मेष राशि वालों की चमकेगी किस्मत? जानें आज का राशिफल!
श्रीनगर में भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य मंडल के सदस्यों से मिले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन देशभर में शुरू करेगी बॉक्सिंग लीग
मध्य प्रदेश: गुना में बाढ़ से हाहाकार, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हालात का लिया जायजा