Next Story
Newszop

बारिश के लिए अदा की गई विशेष नमाज इस्तिका

Send Push

पूर्वी चंपारण, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले मे बारिश नहीं होने के कारण सूखे जैसे हालात बनते जा रहे हैं। खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं,जिस कारण किसान गहरी चिंता में हैं। इसको लेकर रविवार को सुगौली प्रखंड के पंजिअरवा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8 स्थित ईदगाह परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विशेष नमाज इस्तिस्का अदा की।

यह नमाज विशेष रूप से उस समय अदा की जाती है जब लंबे समय तक बारिश न होने से सूखे जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाए। नमाज के दौरान ईदगाह परिसर में बड़ी संख्या में बुजुर्ग,नौजवान और बच्चे एकत्र हुए और अपने-अपने गुनाहों की माफी मांगते हुए अल्लाह से बारिश की गुहार लगाई। इस दौरान मस्जिद के इमाम मोहम्मद इकरामुद्दीन ने नमाज की अगुवाई की और नमाज के पश्चात हाथ उठाकर पूरे समर्पण भाव से दुआ की – ऐ अल्लाह! हम सब पर रहम कर। हमारे खेतों को हरा-भरा कर दे। किसानों को राहत दे। इस इलाके में बरसात फरमा।

ईदगाह परिसर गमगीन और दुआओं से गूंजता रहा। कई लोग रोते हुए अल्लाह से रहमत की बारिश के लिए मिन्नतें करते देखे गए। इस आयोजन में मो.अनवर,मो. इसराफिल,रहमतुल्ला मियां,एकबाल मियां,जासीम अंसारी ने बताया कि यह नमाज पूरी ईमानदारी और उम्मीद के साथ अदा की गई ताकि इलाके में जल्द बारिश हो और सूखे की स्थिति से राहत मिले।

स्थानीय लोगों ने कहा कि गर्मी और बारिश नहीं होने से परेशान जनता को अब केवल ऊपर वाले की रहमत का ही सहारा है। उम्मीद है कि जल्द ही दुआओं का असर होगा और इलाके में राहत की फुहारें बरसेंगी। मौके पर मौलाना एकराम,हाजी मोहम्मद समसुद्दीन, ऐमामअब्बदुल वहाब,आफताब आलम,सैयद आलम,मीरसेराज,असरफ अली,एकबाल हुसैन,हफीज मियां,मो.मनीर,मीरसहबन,मो.सरफराज,शेख जौवाद,हासिम अंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now