फिरोजाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना खैरगढ़ पुलिस टीम ने रविवार को गैंगलीडर अभियुक्त रामप्रताप की 18 लाख 62 हजार 02 सौ अठारह रूपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) त्रिगुण बिसेन के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद प्रवीण तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना खैरगढ़ पुलिस टीम ने राजस्व टीम के थाना शिकोहाबाद पर दर्ज गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 से सम्बन्धित गैंगलीडर अभियुक्त रामप्रताप पुत्र स्व. अजयपाल निवासी नगला गुलाल थाना नगला खंगर, हाल पता नगला डहर डाहिनी की पुलिया के पास थाना शिकोहाबाद की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अचल सम्पत्ती (कृषि भूमि .081 हैक्टेयर अर्थात 809.66 वर्गमीटर खाता संख्या 241 गाटा संख्या 294 मौजा डडियामई शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद जिसकी कुल अनुमानित कीमत 18,62,218.00 रुपये को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
पुलिस के अनुसार, गैंगलीडर अभियुक्त रामप्रताप अपने अन्य साथियों बृजेश उर्फ लला, राहुल उर्फ कौआ चोर के साथ मिलकर लगातार गम्भीर अपराध कारित कर अवैध चल, अचल सम्पत्ति अर्जित की है। गैंगस्टर अभियुक्त रामप्रताप पर गम्भीर अपराधों से सम्बन्धित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
प्रोपर्टी खरीदने वाले जरूर चेक कर लें ये डॉक्यूमेंट नहीं तो गंवाˈ बैठेंगे जीवनभर की पूंजी
आज का मीन राशिफल, 25 अगस्त 2025 : कार्यक्षेत्र में हो सकता है लाभ, परिवार में संयम से काम लें
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेता है दूसरी शादीˈ जानिए चौंका देने वाली वजह
आज का मौसम 25 अगस्त 2025: बारिश से 'कूल-कूल' होगा दिल्ली-NCR का मौसम! यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट... पढ़ें वेदर अपडेट
आज का कुंभ राशिफल, 25 अगस्त 2025 : कारोबार में कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी, जल्दबाजी में फैसले न लें