प्रयागराज, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित हंडिया थाना क्षेत्र में रसाय गांव के समीप शनिवार को डम्पर की टक्कर लगने से साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया सुशील कुमार सिंह ने बताया कि हंडिया थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी सान्या 17 वर्ष पुत्री राजकुमार उर्फ श्रीराम मौर्य उर्मिला देवी पीजी महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह प्रतिदिन की भांति शनिवार को कालेज से वापस लौटते समय रास्ते में एक डम्पर ने टक्कर दी। टक्कर से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
39 साल के हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. रॉय की हार्ट अटैक से मौत! मरीज देखते वक्त गिरे, नहीं बचा पाए डॉक्टर्स
Hassan Nawaz ने UAE के गेंदबाज़ को मारा मॉन्स्टर छक्का, स्टेडियम के बाहर गिरी गेंद; देखें VIDEO
Redmi, POCO और Samsung का मुकाबला, कौनसा Dimensity 6100+ फोन निकला असली गेमिंग किंग?
मकान की दीवार गिरने से किशोरी की मौत
(अपडेट) चीन सीमा तक पहुंच वाला जाेशीमठ -मलारी मार्ग पर बना पुल बहा, चारधाम के मार्ग भी बंद